कुतुबमीनार||QUTUB MINAR||TIMING|| TICKET PRICE||HOW TO REACH||घूमने के लिए सबसे अच्छा समय।
नमस्कार दोस्तों
इससे पहले पोस्ट में हम आपको कुतुब मीनार तथा उसके परिसर के बारे में बता चुके हैं, वहां आप इसके इतिहास के बार में जानकारी ले सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुतुब मीनार की टाइमिंग, टिकट, घूमने के लिए सही समय इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कुतुब मीनार टाइमिंग(Qutub minar timing)
कुतुब मीनार सप्ताह के सातों दिन सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है
कुतुब मीनार में कुतुब मीनार से संबंधित एक लाइट एंड साउंड शो होता है जिसका समय शाम 7 से 9 बजे तक रहता है।
सुबह जल्दी पहुंचने से आपको कम भीड़ मिलेगी और आराम से टिकट मिल जायेगा। 10 बजे के बाद बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। तब आपको घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ सकता है।
कुतुब मीनार टिकट मूल्य (Ticket Price)
कुतुब मीनार परिसर में प्रवेश के लिए भारतीय तथा विदेशियों के लिए अलग अलग टिकट शुल्क है
भारतीयों के लिए 35 rs प्रति व्यक्ति
विदेशियों के लिए 550 प्रति व्यक्ति( rs 550 for foreigners)
कैसे पहुंचे(How to Reach)
दिल्ली पहुंचना किसी भी भारतीय तथा विदेशियों के लिए सबसे आसान है।
- By flight- आप देश या विदेश कहीं से भी फ्लाइट से इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं वहां से आप एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन आसानी से जा सकते हैं।
- By train- आप पुरानी दिल्ली से के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन जा सकते है। यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हैं तो वहां मेट्रो से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो ले सकते हैं
- कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद वहां आप ऑटो ले सकते हैं जहां से कुतुब मीनार पहुंचने में मात्र 10 मिनट लगता है।
- आप चाहे तो ऑटो या ओला, उबेर बुक करके भी डायरेक्ट कुतुब मीनार जा सकते हैं।
घूमने के लिए सबसे अच्छा समय
वैसे तो कुतुब मीनार देखने के लिए देश विदेश से लोग हमेशा आते रहते हैं। किन्तु अगस्त से नवंबर तथा फरवरी मार्च का महीना ज्यादा अच्छा रहता है। बाकी गर्मी के मौसम में न ही जाएं तो अच्छा है।
कुतुब मीनार के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ( For detail information click the link given below)