GUWAHATI WAR MEMORIAL||Visiting place in guwahati||एक बार जरूर देखें||

GUWAHATI WAR MEMORIAL||Visiting place in guwahati||एक बार जरूर देखें

गुवाहाटी शहर के मध्य स्थित युद्ध स्मारक उन महान सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने असम राज्य तथा भारत देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को आहुति दे दी। यह वार मेमोरियल मुगल शासकों तथा अहोम वंश के बीच 1671 ईस्वी में हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित है। लाचित बरफूकन की अगुआई में सराईघाट में मुगलों से हुए युद्ध में अहोम सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी तथा असम राज्य को मुगलों से सुरक्षित रखा।
Guwahati War memorial

Guwahati War memorial
Guwahati War memorial


इस वॉर मेमोरियल को पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानद सोनोवाल द्वारा 15 अगस्त 2016 को आम जनता के लिए खोला गया। 
Guwahati War memorial

यह मेमोरियल  1971 इंडो पाक वार तथा 1999 कारगिल वार समेत और भी कई यादों को भी समेटे हुए है। 

मेमोरियल का आकर्षण

इस मेमोरियल में आपको युद्ध से जुड़ी कई सारी कहानियों तथा उनसे जुड़ी चीजें देखने को मिल जाएंगी। 

सराई घाट का युद्ध

इस मेमोरियल का सबसे पहला आकर्षण एक नाव पर बनी सैनिकों की प्रतिमा है जो सराई घाट पर मुगलों और अहोम से हुए युद्ध में सैनिकों की वीरता को प्रदर्शित करती है।
Guwahati War memorial

इंडो पाक युद्ध 1971

इस युद्ध स्मारक में दीवार पर इंडो पाक वार 1971 को चित्रित किया गया है। यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था जिसके परिणामस्वरूप एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ। इस युद्ध में  पाकिस्तान के 90000 सैनिकों ने भारत के वीरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था जिसे इस युद्ध स्मारक में चित्रित किया गया है।
Guwahati War memorial
Guwahati War memorial

Guwahati War memorial


कारगिल वॉर

कारगिल वॉर भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई तक 1999 में लड़ा गया जिसे भारत ने ऑपरेशन विजय नाम दिया। इस युद्ध में भी भारतीय जवानों ने अपने साहस का परिचय दिया और विजय प्राप्त की। युद्ध पश्चात असम के वीर जवान कैप्टन जिंतु गोगोई को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है
Guwahati War memorial
Guwahati War memorial



मिग 27(Indian Airforce)

वॉर मेमोरियल में प्रवेश करते ही आपको भारतीय वायु सेना का जहाज मिग 27 दिखता है। कारगिल युद्ध में इस लड़ाकू विमान ने अपना खूब पराक्रम दिखाया था।
Guwahati War memorial

Guwahati War memorial

विजयन्ता टैंक(Indian Army)

इंडियन आर्मी का यह टैंक वार मेमोरियल से प्रवेश करने पर मिग 27 तथा मिसाइल के  बीच में रखा हुआ है। इसका उपयोग इंडो पाक वार 1971 में किया गया था।
Guwahati War memorial

P 20 मिसाइल (Indian Navy)

भारतीय नौसेना का यह P 20 मिसाइल सर्फेस से सर्फेस में मार करने में सक्षम थी। यह प्रवेश करते ही बाई तरफ रखी हुई है।

 सुंदर झील

वॉर मेमोरियल में आपको एक सुंदर से झील देखने को मिल जायेगी जहां पहुंचकर आप दिन भर की थकान से बहुत राहत महसूस करते हैं। यहां लोग अपने परिवार तथा बच्चों के साथ आकार खूब एंजॉय करते हैं।
Guwahati War memorial
Guwahati War memorial


अमर जवान 

वॉर मेमोरियल परिसर में अमर जवान का चबूतरा बना हुआ है जिसमे एक सेल्फ लोडिंग राइफल उल्टा करके रखी हुई है
Guwahati War memorial
Guwahati War memorial



वार मेमोरियल की टाइमिंग

Guwahati War memorial


अंततः इस मेमोरियल में आकर लोगों के अंदर अपने आप देशप्रेम की भावना उमड़ पड़ती है। यह मेमोरियल युवा पीढ़ी को भारतीय सैनिकों के गौरव से रूबरू कराती है तथा उन्हें इनकी राह पर चलकर देश की सेवा करने का जुनून पैदा करती है।



2 Comments

Previous Post Next Post