जबलपुर का भेड़ाघाट||Bhedaghat tour|| प्रकृति का अद्भुत नजारा

जबलपुर का भेड़ाघाट||Bhedaghat tour|| प्रकृति का अद्भुत नजारा|| 

यदि आप प्रकृति की सुंदरता देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो जबलपुर का भेड़ाघाट बहुत ही अच्छा विकल्प है। भेड़ाघाट जबलपुर में बसा एक नगर पंचायत है जहां संगमरमर के पत्थरों के बीच बहती हुई नर्मदा नदी की जलधारा पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के जबलपुर से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां नर्मदा नदी के दोनो तरफ लगभग 100 फीट ऊंची संगमरमर की चट्टानें हैं। 
Bhedaghat
भेड़ाघाट

Bhedaghat

यहां बोटिंग का आनंद उठाएं

भेड़ाघाट में नर्मदा नदी का अगर भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां आपको नाव की सवारी जरुर करना चाहिए।  नाव वाले तथा गाइड आपको इस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी देते हुए और आपका मनोरंजन करते हुए संगमरमर के पत्थरों के बीच आपके सफर को बहुत शानदार बना देते हैं। भेड़ाघाट में बहुत सारे फिल्मों तथा गानों की शूटिंग हुई है। गाइड आपको वो सारी जगह दिखाते हुए आपके सफर को पूरा करता है। ध्यान रखे जब भी नाव की सवारी करने जा रहे हैं तो लाइफ जैकेट जरूर पहन लें। बोटिंग की टाइमिंग सुबह 10.30 से शाम के 4 बजे तक रहती है।

बोटिंग चार्ज

100 rs प्रति व्यक्ति
800 rs 5 व्यक्ति बुक करने पर
1500 rs 10 व्यक्ति बुक करने पर
2000 rs 1-15 सीटर बोट के बुकिंग पर
बोटिंग शुल्क समय के साथ चेंज हो सकता है।
यदि आप चाहे तो अपने हिसाब से प्राइवेट भी बुक कर सकते हैं।

नर्मदा नदी का पानी बिलकुल साफ है। इसकी गहराई लगभग 300 से 600 फीट तक है। यहां आपको कई प्रकार की मछलियां देखने को मिल जायेगी। यहां बच्चे संगमरमर की चट्टानों से छलांग लगाते हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

संगमरमर के पत्थरों की खरीददारी

यहां के संगमरमर के पत्थर बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां के मार्केट से आप विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीद सकते हैं। लोग भेड़ाघाट से संगमरमर पर अपना नाम लिखवाकर ले जाते हैं। यहां संगमरमर से बनी हुई कई तरह की वस्तुएं मिल जाएंगी। खरीददारी करते समय मोलभाव का ध्यान रखें।
भेड़ाघाट

धुआंधार प्रपात- Dhuandhar water fall

भेड़ाघाट से मात्र 1.5 km की दूरी पर जबलपुर का सबसे खूबसूरत वाटर फॉल धुआंधार प्रपात है। ऊंचाई से लगातार गिरते हुए पानी से चारो तरफ धुआं धुआं उठता हुआ दिखाई देता है। धुआंधार की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का समय कब व्यतीत कर देती है पता ही नही चलता।
भेड़ाघाट
धुआंधार प्रपात

भेड़ाघाट के लिए सबसे अच्छा समय

भेड़ाघाट घूमने के लिए बारिश के मौसम छोड़कर कभी भी जा सकते हैं। बरसात के महीने में बोटिंग की सुविधा बंद कर दी जाती है। जबलपुर में गर्मियों के महीने में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है तो हो सके तो गर्मी की शुरुआत या ठंडी की शुरुआत में जाएं। 



2 Comments

Previous Post Next Post